चन्दौली चहनिया पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी
के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना बलुआ के नेतृत्व में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा रईया मोड बहद ग्राम रईया में चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति जिसकी पहचान कृष्णकांत उर्फ पुच्चू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम चक गुरेरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष जिसके कब्जें से 01 अवैध असलहा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 एक स्कार्पियो वाहन संख्या UP62R0777 बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 266/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी












Users Today : 84
Users This Year : 11268
Total Users : 11269
Views Today : 119
Total views : 24092