चकिया, चन्दौली चकिया तहसील स्थित ग्राम पंचायत मुड़हुआ के रविदास मंदिर परिसर पर सनातम धम्म एवं प्रबुद्ध भारत द्वारा एक विशाल धम्म सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विरासत बचाओ अभियान के तहत हुआ,
जिसका शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर विलास खरात ने कहा कि बुद्ध की धरती पर युद्ध की बातें नहीं की जा सकतीं। उन्होंने जोर दिया कि यह पूरा भारत देश तथागत गौतम बुद्ध और चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान के अवशेषों से घिरा हुआ है, लेकिन आज बौद्ध स्थलों को मनुवादियों द्वारा दबाने और छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने सभी बुद्धिस्ट अंबेडकरवादी परिवारों से अपने हक और अधिकार के लिए आगे आने का आह्वान किया। किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि लोग वोट की ताकत से सांसद और विधायक बन रहे हैं। उन्होंने जनता से अपनी ताकत को पहचानकर सही दिशा में अपने वोट का प्रयोग करने की अपील की।
देश को हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बांटा जा रहा है, जबकि भारत बुद्ध के विचारों का देश है। उन्होंने अंबेडकरवादियों से बुद्ध के विचारों को जगाने का आग्रह किया। अपनी जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा इंदु मेहता ने मंच से ‘नमो बुद्धाय, जय भीम, जय संविधान’ के नारे लगाए।
उन्होंने कहा कि बुद्ध की धरती पर केवल बुद्ध की बातें होनी चाहिए। हमारा भारत देश भगवान तथागत गौतम बुद्ध के विचारों की देन है, जिनके विचारों पर पूरा विश्व चल रहा है और इसी कारण भारत पूरे विश्व में जाना जाता है।
इस कार्यक्रम में डॉ. कोरी सुभाष लहरी, गुलाब चंद्र मौर्य, राम ललित मौर्य, सुशील वर्मा,अंजली कुशवाहा, चंद्रशेखर, अंजनी कुशवाहा, सुजीत कुमार, राकेश, अमिता, शैलेश कुमार, रामआसरे, महेंद्र कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118