चन्दौली आदित्य लाग्हें, पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर(IPS) व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.10.2025 को उ0नि0 रावेन्द्र सिंह मय हमराह के साथ भगवानपुर फाटक के पास मौजूद थे
उसी दौरान कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेलवे लाईन भगवानपुर के पास कुछ बोरो मे अवैध शराब बिहार ले जाते की फिराक मे है कि भगवान पुर रेलवे फाटक पर पूर्व से मौजूद रेलवे सु० पुलिस टीम के साथ भगवानपुर नहर के सामने रेलवे लाइन पोल न0 102/10..12 के मध्य खड़े एक व्यक्ति को पकडा गया पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संतोष कुमार पुत्र स्व० विश्वनाथ निवासी ग्राम केशव मार्केट थाना बारुन जिला औरंगाबाद बिहार के रुप में हुई
जिसके कब्जें से कुल 20 जूट के बोरे मे 60 पेटी अवैध देशी शराब प्रत्येक पेटी मे (45 पाउच मात्रा 200 ML) कुल मात्रा 540 लीटर तथा कुल 5 पेटी बियर किंग फिशर ब्राण्ड प्रत्येक पेटी में 24 केन (प्रत्येक की मात्रा 500 ML) कुल 60 लीटर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 296/25 धारा 60 आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137