मिशन शक्ति फेज 05 के अंतर्गत मिशन शक्ति केंद्र थाना राजातालाब की टीम के द्वारा थाना राजातालाब क्षेत्र अंतर्गत बलवंत राय पीजी कॉलेज में जाकर बालिकाओं को 360 डिग्री कार्यक्रम के तहत सरकार की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1930 1098 181 102 108 101 1076 व 112 के बारे में बताया गया व सरकार की ओर से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाएं जैसे रानी लक्ष्मीबाई योजना,कन्या सुमंगला योजना इत्यादि के बारे में बताकर बालिकाओं को जागरूक किया गया।

बालिकाओं तथा अध्यापिकाओं के साथ प्रधानाध्यायपक के साथ मिलकर मिशन शक्ति के बारे में प्रभारी निरीक्षक थाना राजातालाब के नेतृत्व में महिला उप निरीक्षक मानसी यादव व मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी अंकुर महिला आरक्षी विमला,महिला आरक्षी सुषमा पटेल , आरक्षी जितेंद्र शाह के साथ विद्यालय में जाकर पीपीटी के माध्यम से वीडियो तथा ऑडियो दिखाया व सुनाया गया तथा बालिकाओं को मिशन शक्ति केंद्र के बारे में 360 डिग्री जानकारी दी गई और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन के बारे में अवगत कराया गया
जिससे बालिकाओं में भी उत्साह उमंग उत्पन्न हुआ तथा मौके पर ही बालिकाओं से समस्याओं व शिकायतों का प्रार्थना पत्र लिया गया तथा उनको मौके पर काउंसलिंग तथा निराकरण करते हुए कार्रवाई की गई तथा निराकरण किया गया तथा बालिकाओं को उज्जवल भविष्य के लिए दिशा निर्देश दिए गए।












Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137