IT प्रोफेशनल थे, उन्होंने आत्महत्या कर ली, अपनी फाइनल इंस्टा पोस्ट में लिखा कि RSS के कई लोगों ने उनका बलात्कार किया,

Share

दिनांक 14-10-2025 को आनंदु अजी केरल के थे, IT प्रोफेशनल थे, उन्होंने आत्महत्या कर ली, अपनी फाइनल इंस्टा पोस्ट में लिखा कि RSS के कई लोगों ने उनका बलात्कार किया,वो बचपन से RSS की शाखा में जाते थे,उनके साथ 3-4 साल की उम्र से बलात्कार हो रहा था।RSS को इतने बड़े आरोप का जवाब देना चाहिये। इस मुद्दे को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में गांधी जी के प्रतिमा के पास RSS के ख़िलाफ़ एनएसयूआई कार्यकताओ ने प्रदर्शन करते हुए आरएसएस का हाफ पेंट जला कर विरोध किया । विरोध के दौरान एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सन्दीप पाल ने कहा कि आनंदु अजी को न्याय मिलना चाहिए RSS की इस घिनौने कार्य को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री को पूरे देश मे आरएसएस को बंद कर देना चाहिये लगातार देश की ग्रस्त में डालने का कार्य आरएसएस के लोग कर रहे हैं

 

जिसकी हम कड़ी निंदा करते है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा ही आरएसएस की विचारधारा देश के लिए बहुत हानिकारक हैं देश मे ऐसी सोच देश के युवाओं के किया उचित नहीं हैं हम सब एनएसयूआई के साथी देश के प्रधानमंत्री से जवाब पूछते हैं कि आरएसएस की के ऐसे कार्य से आप क्या कार्यवाही करेंगे ? आनंदु अजी को न्याय कैसे मिलेगा ? हम सभी साथी आनंदु अजी को श्रद्धांजलि देते हुए आरएसएस का विरोध करते हैं । कार्यक्रम में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष सन्दीप पाल, जिला अध्यक्ष शशांक शेखर, इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा,अजय पाल,मोहम्मद आसिफ,सैफ आदि लोग उपस्थित रहे

 

शशांक शेखर सिंह
जिलाध्यक्ष एनएसयूआई

 

 

रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई