रोहनिया काशी विद्यापीठ ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल की देखरेख में पोषण महा अभियान के तहत आयोजित कन्या पूजन समारोह कार्यक्रम में मंगलवार को शरदीय नवरात्र के अष्टमी पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कन्या पूजन समारोह कार्यक्रम का दीप प्रज्वलंकर कर शुभारंभ करते हुए का 51 कन्याओं को तिलक लगाकर पूजन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मुख्य रूप से अजीत पटेल राष्ट्रीय सचिव एवं प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य ,हंसराज विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा तथा विधान परिषद सदस्य , प्रवेश पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काशी विद्यापीठ , अखिलेश देवराज पटेल युवा नेता अपना दल एस ,सर्वेश पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपीसी, आनंद पटेल ,भाजपा नेता, बहादुर पटेल ,ग्राम प्रधान लखीमपुर ,राजकुमार कश्यप जिला महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी, श्याम बली पटेल जिला महासचिव , विनोद पटेल जिला उपाध्यक्ष , शुभम, सहित जिला ,विधानसभा , सेक्टर ,जोन तथा बूथ स्तर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – रामबिलास यादव









Users Today : 18
Users This Year : 11516
Total Users : 11517
Views Today : 31
Total views : 24449