विदेशी नौकरी का लालच, 22 लाख की ठगी बेरोज़गार युवक ने सात के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

Share

वाराणसी   विदेश में नौकरी का झांसा देकर ग़ाज़ीपुर के एक बेरोज़गार युवक से 22 लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

कतर भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों

ग़ाज़ीपुर निवासी प्रियतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के बाद वे नौकरी की तलाश में वाराणसी के सोयेपुर में किराए पर रह रहे थे। इस दौरान 2022 में उनकी पहचान अमेठी निवासी मुन्शीर अहमद और महाराष्ट्र के मतीन रज्जाक से हुई। दोनों ने उन्हें कतर में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठी।

15 लाख ऑनलाइन, 7 लाख नकद दिए

पीड़ित के अनुसार उन्होंने 15 लाख रुपए यूपीआई से और सात लाख रुपए नगद दिए। बदले में ठगों ने एक वीजा पकड़ा दिया। जब उसकी जांच कराई गई तो वह फर्जी निकला।

पैसे वापस मांगने पर मुन्शीर अहमद और उसके साथियों ने न केवल रकम लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि युवक को जान से मारने की धमकी भी दी।

सात लोगों के खिलाफ मुकदमा

आरोपियों में मुन्शीर अहमद, मतीन रज्जाक, देव कपूर, पंकज कपूर, इकरामुद्दीन, निजामुद्दीन और मनोज केसरवानी के नाम शामिल हैं।

पहले भी रह चुका है आरोपी

पीड़ित का कहना है कि इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मुन्शीर अहमद है, जो पहले भी कई ठगी के मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के निर्देश पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 316(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 351(2), 352 और 61(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। यह घटना फिर से बेरोज़गार युवाओं को चेतावनी देती है कि विदेश में नौकरी का लालच देकर सक्रिय ठग गिरोहों से सावधान रहें।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई