किसी भी मुकदमे की विवेचना से संबंधित यदि कोई शिकायत मिलती है तो शिकायतकर्ता एवं विवेचक दोनों को एक साथ बुलाकर विवेचना की समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जाए डीआईजी.

Share

वैभव कृष्ण, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी द्वारा आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक, चंदौली की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार जनपद-चंदौली में समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे एवं निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई:-


* अपराध समीक्षा
* महिला सुरक्षा
* विवेचनाओं में प्रगति
* माल मुकदमाती का निस्तारण
* न्यायालय में पैरवी
* जनशिकायतों का निस्तारण
* Patrolling/UP-112 PRV का थाना क्षेत्रों में व्यवस्थापन

* साइबर क्राइम के विभिन्न पोर्टल्स पर प्रचलित कार्यवाही

* नये कानून के अन्तर्गत ई-साक्ष्य संकलन की कार्यवाही।* दुर्घटना सम्बन्धी प्रकरणों में कारणों के सम्बन्ध में

कार्यवाही।

* जनपद चंदौली में दिनांक 01-01-2025 से 31-08-2025 तक मुख्य रूप से निम्न कार्यवाहियाँ हुई हैं :-

* वर्ष-2025 में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमों की संख्या -23है, जिसमें गोवध से सम्बंधित-08, शराब तस्कर से सम्बंधित-07, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध- 06 एवं अन्य अपराधों के विरुद्ध-02 गैंगस्टर एक्ट सम्मिलित हैं।* वर्ष-2025 में गैंगेस्टर के मुकदमों में संपत्ति जब्ती मूल्य लगभग 78,01,820/-रु०।

* वर्ष-2025 में हत्या के पंजीकृत 16 अभियोग में कुल-38 अभियुक्त पकडे गए तथा 06 का चालान न्यायालय, 02 गैंगेस्टर और 09 गुंडा एक्ट किया गया।

* वर्ष-2025 लूट के पंजीकृत 03 अभियोग में कुल -09 अभियुक्त पकडे गए तथा 01 हाजिर अदालत

* जनपद चंदौली की आईजीआरएस में माह जुलाई में रैंकिग 50 वीं थी, और माह अगस्त में 36 वीं रैंकिंग है, इसमे और अधिक सुधार की आवश्यकता है |

* पुरस्कार घोषित अपराधियों में 44 गिरफ्तार हुए हैं तथा 10-हाजिर अदालत

* विभिन्न श्रेणी के गैंगो का पंजीकरण में डी श्रेणी (जनपद स्तर) के 90 व आईआर श्रेणी (रेंज स्तर) के 04 आईएस (इंटर स्टेट)-01 व आईडी (इंटर डिस्ट्रिक्ट)- 04 गैंग रजिस्टर्ड हुए हैं |

* वर्ष-2025 में 43 हिस्ट्रीशीट खोली गई,जिसमें पेशेवर हत्यारों के विरुद्ध -01, लुटेरों-01,मादक पदार्थ तस्करों-02, गौ-तस्करों-20, नकबजनी-01,शराब तस्कर-03 एवं अन्य अपराधों में संलिप्त-10

* वर्ष-2025 में 187 गुंडा एक्ट पंजीकृत हुए हैं, जिसमें से जिला बदर-36 किये गए हैं |

* शराब तस्करों के विरुद्ध 216 मुकदमें पंजीकृत हुए, जिसमें 610 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हुई |

* गोकशी के 104 मुकदमें पंजीकृत हुए, जिसमें 228 अभियुक्त गिरफ्तार हुए और कुल 7396820/- रु0 का संपत्ति जप्तीकरण, 803 गोवंश और 102 वाहन सीज किया गया |

 

उक्त के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु निम्न निर्देश दिए गए :-

1. उपरोक्त कार्यवाहियों को और अधिक प्रभावी बनाये जाने एवं माफिया तथा अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं |
2. विवेचनाओं के निस्तारण हेतु वादी एवं विवेचक दोनो को एक साथ बुलाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा मुकदमें के वादियों/शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की जाए।
3. शरीर सम्बन्धी अपराधों में तत्काल मेडिकल कराया जाए एवं विधिक धाराओं में मुकदमों को समय से परिवर्तित कराया जाए।
4. विभिन्न पंजीकृत गैंगों के सदस्यों की सक्रियता ज्ञात की जाए एवं यदि सक्रिय पाये जाते हैं तो कड़ी कार्यवाही की जाए।
5. गैंगेस्टर एक्ट पंजीकरण, हिस्ट्रीशीट खोलने एवं गुण्डा एक्ट की कार्यवाही में गुणवत्तापूर्वक संवेदनशील प्रकरणों को चिन्हित कराया जाए एवं उन पर कड़ी कार्यवाही कराई जाए।
6. माफिया गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कराकर उनकी सम्पत्ति को बीएनएस एवं गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के अन्तर्गत जब्त कराया जाए।
7. अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
8. आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अपने-अपने थानाक्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों, प्रतिष्ठानों, गॉवों आदि में लोगों से संपर्क स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सीसीटीवी कैमरा सड़क मार्ग को कवर करते हुए लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
9. महिला सम्बन्धी अपराध पर विशेष संवेदनशीलता से तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाए।
10. थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गए।
11. आपरेशन कनविक्शन के तहत गम्भीर अपराधों, हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, लूट आदि के अभियोगों में मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को अधिक से अधिक सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
12. विभिन्न थाना क्षेत्रों में यू0पी0-112 पर प्राप्त शिकायतों के सापेक्ष पीआरवी वाहनों को व्यवस्थापित करने हेतु निर्देश दिए गए।
13. साइबर सेल में सभी थाना प्रभारी एवं अन्य निरीक्षक/उपनिरीक्षकों को जल्द से जल्द प्रशिक्षण कराकर अधिक से अधिक मुकदमों को अनावरित कराया जाए।
14. नये कानूनों के तहत ई-साक्ष्य एप के माध्यम से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करायी जाए।
15. दुर्घटना सम्बन्धी प्रकरणों में दुर्घटना के कारणों को ज्ञात कर उनका निराकरण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं दुर्घटना सम्बन्धी प्रकरण को आई-रेड एप पर प्रदर्शित कराया जाए।

उपरोक्त समीक्षा गोष्ठी के पश्चात् पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र ,वाराणसी द्वारा जनपद चंदौली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्नलिखित कर्मचारियों के उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया :-

सर्विलांस टीम
उप निरीक्षक आशीष मिश्रा
हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव
हेड कांस्टेबल मंटू कुमार सिंह
कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा
कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह
कांस्टेबल गणेश तिवारी
कांस्टेबल मनोज कुमार यादव
कांस्टेबल संदीप कुमार
कांस्टेबल मनीष कुमार

SOG टीम
हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार भारद्वाज
हेड कांस्टेबल आनंद सिंह
हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह
हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह
हेड कांस्टेबल रामानंद यादव
हेड कांस्टेबल अंशु सिंह

 

 

रिपोर्ट- चंचल सिंह

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई