महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टाप सेंटर का एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे द्वारा स्थलीय भ्रमण कर जानकारी ली एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Share

चंदौली    महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टाप सेंटर, चंदौली का एडीजी पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण द्वारा स्थलीय भ्रमण कर जानकारी प्राप्त कर जरूरी सुझाव दिए।

निरीक्षण के दौरान वहाँ पर महिलाओं / बालिकाओं को प्रदान किये जाने सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। एडीजी पीयूष मोर्डिया कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक तथा प्रोवेशन विभाग व स्वास्थ्य विभाग एक साथ बैठक कर इस नीति को और बेहतर बनाने की योजना बना कर संपादित करें।

निरीक्षण के दौरान केंद्र की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। निरीक्षण में पाया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम कर रहे थे, शौचालय की व्यवस्था संतोषजनक थी, और रसोईघर में आरओ, वॉटर कूलर तथा फ्रिज जैसी सुविधाएं उपलब्ध थीं। सेंटर प्रभारी दीक्षा अग्रहरी को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

कहा कि रुकी निर्वासित लड़कियों को सुबह-शाम नियमित भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट- चंचल सिंह

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई