हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आज बहस-ए-बनारस सभागार कक्ष, कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र में हिन्दी प्रसार के लिए आयोजित व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल विनोद कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर गजेन्द्र नाथ त्रिवेदी की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्हें अंगवस्त्र और पुस्तक भेंट कर हिन्दी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
प्रो. त्रिवेदी दिल्ली विश्वविद्यालय मोतीलाल नेहरू कॉलेज में राजनीति विज्ञान के प्राचार्य के पद पर चालीस वर्ष तक कार्यरत रहे हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय के जामिया मिलिया कॉलेज के विजिटिंग प्रोफ़ेसर हैं। उन्होंने राजनीति शास्त्र पर तीन पुस्तकें प्रकाशित कराई हैं जिनमें पॉलिटिक्स ऑफ़ सोशल चेंज : ए फील्ड व्यू फ्रॉम बिहार और मॉडर्न पोलिटिकल फिलोसफी शामिल हैं: डॉ त्रिवेदी ने अमरीका, हंगरी और हांगकाग जैसे देशों में भी अपनी विद्वता को प्रदर्शित कर देश का नाम रोशन किया है।











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 4
Total views : 24124