वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव के रहने वाले रहमान साह (उम्र लगभग 21 वर्ष) की सऊदी अरब के अलकसिम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। रहमान के निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रहमान साह करीब एक सप्ताह पूर्व ही घर से रोज़गार की तलाश में सऊदी अरब गया था। तीन भाइयों में सबसे छोटा रहमान अभी अविवाहित था। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के चलते उसने विदेश जाकर नौकरी करने का निर्णय लिया था, ताकि अपने परिवार की मदद कर सके। लेकिन अचानक मौत की सूचना ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
गांव के लोगों ने बताया कि रहमान मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। वह हमेशा परिवार को संवारने के सपने देखा करता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव के लोग रहमान के घर जुटने लगे और ढांढस बंधाने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि इस दर्दनाक घटना की जानकारी उन्होंने स्थानीय विधायक को दी। विधायक प्रतिनिधि ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जिलाधिकारी से संपर्क किया और विदेश मंत्रालय से समन्वय बनाकर रहमान का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द स्वदेश लाने की मांग की।
गौर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवारजन सरकार से अपील कर रहे हैं कि पार्थिव शरीर जल्द से जल्द गांव लाया जाए, ताकि उनका अंतिम संस्कार गांव की मिट्टी में हो सके।











Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138