वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ एवं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक,तकनीकी संगोष्ठी एवं अधिकारीयों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया ।

Share

वाराणसी    वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ एवं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक,तकनीकी संगोष्ठी एवं अधिकारीयों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति)  कौशलेश सिंह,मुख्य चिकत्सा अधीक्षक डा आर.जे.चौधुरी,अपर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा कल्पना दूबे,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-1  रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर.एन.सिंह, वरिष्ठ मंडल सामाग्री प्रबंधक श्री नितेश अग्रवाल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय,मंडल वित्त प्रबंधक   एन.एन.पाण्डेय,वरिष्ठ मंडल आंकड़ा एवं संसाधन प्रबंधक एवं राजभाषा अधिकारी  नवनीत कुमार वर्मा एवं स्टेशन राजभाषा समिति के सदस्यगण समेत रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह ने राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की इस बैठक में सभी का स्वागत करते हुए कहा जैसा कि आप जानते हैं कि 14 सितंबर, 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। आज जब दुनिया तेजी से बदल रही है, तो भाषा की पहुँच का दायरा भी विस्तृत हुआ है। डिजिटल मंचों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और वैश्विक संचार के इस युग में हिंदी की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। विज्ञान, तकनीक और उद्यमिता के क्षेत्रों में हिंदी का बढ़ता प्रयोग, आधुनिक विकास के युग में हिंदी की अहम् भूमिका का प्रमाण है। यह गर्व का विषय है कि हिंदी का अध्ययन और उपयोग विश्वभर में तेजी से बढ़ रहा है, हिंदी अन्य देशों के साथ हमारे सांस्कृतिक संवाद का एक सशक्त माध्यम बन रही है।

इस अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका “काशी प्रतिबिंब” का विमोचन अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) आर के सिंह एवं अधिकारीयों द्वारा किया गया और त्रैमासिक पत्रिका ‘काशी प्रतिबिंब’ के लेखांकन के लिए कर्मचारियों एवं प्रकाशन के लिए राजभाषा विभाग को बधाई दी ।

इस अवसर पर आयोजित तकनीकी संगोष्ठी में मंडल वित्त प्रबंधक  एन.एन.पाण्डेय ने यूनिफाईड पेंशन स्कीम,न्यू पेंशन स्कीम एवं ओल्ड पेंशन स्कीम का तुलनात्मक विवरण देते हुए पेंशन योजनाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिये बताया की यूनिफाईड पेंशन स्कीम किस प्रकार से न्यू पेंशन स्कीम से बेहतर है । वर्तमान में जो रेलवे कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम के अंतर्गत आते है वह अपने विकल्प के रूप में यूनिफाईड पेंशन स्कीम को चुनकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं ।

इस अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका “काशी प्रतिविम्ब” का विमोचन अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) आर के सिंह एवं अधिकारीयों द्वारा किया गया ।

इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए राजभाषा अधिकारी  नवनीत कुमार वर्मा ने गृह मंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर जारी संदेशों का वाचन किया तथा राजभाषा पर सुझावों पर विस्तृत चर्चा की और सुधार के बारे में बताया । इस बैठक के दौरान राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गयी ,पिछली कार्यान्वयन समिति की बैठक के कार्यवृन्त की पुष्टि की गयी तथा अगली बैठक हेतु सुझाव लिए गये । आज इस समिति के सदस्यों के बीच एक राजभाषा संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हैं। साथ ही हमारे कर्मचारियों बंधुओं की भी इसमें सहभागिता लिए दिनांक 19.09.2025 को हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं दिनांक 20.09.2025 (शनिवार) को 13.00 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पर लाइन कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा दिनांक 22.09.2025 को हिंदी टिप्पण एवं प्रारुप लेखन प्रतियोगिता तथा दिनांक 23.09.2025 को हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा दिनांक 24.09.2025 को हिंदी वाक् प्रतियोगिता का भी आयोजन इसी सभाकक्ष में किया जाएगा ।

सप्ताह का समापन पुरस्कार वितरण एवं संगोष्ठी के साथ दिनांक 26.09.2025 को किया जाएगा । मुझे आशा हैं कि आगामी कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए आप सभी अपने अधीनस्थ कार्मिकों को प्रेरित करेंगे साथ ही अपने दैनिक कार्यों में हिंदी का प्रयोग करते हुए हिंदी की अदम्यता और आभा से अपने जीवन को सुशोभित करेंगे और राजभाषा प्रयोग को नई ऊंचाई प्रदान करने में अपना योगदान देंगे ।

इसके साथ ही दिनांक 26.09.2025 को राजभाषा सप्ताह समापन समारोह के अवसर पर एक संगोष्ठी तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है। आप स्वयं तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अवश्य पधारें।

इस अवसर पर राजभाषा हिंदी सभी के हृदय तक पहुंचे, सभी को स्पर्श करें, इसके ध्यातव्य के लिए आज इस समिति के सदस्यों एवं मंडलीय अधिकारियों की एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी नवनीत कुमार वर्मा ने किया ।

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई