पुलिस की कार्यशैली से नाराज पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला

Share

पिंडरा/वाराणसी–    पुलिस की कथित लापरवाही और अधिवक्ता के साथ अमर्यादित व्यवहार को लेकर तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा ने नाराजगी जताई है। एसोसिएशन की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक अधिवक्ता महामंत्री सुधीर कुमार सिंह के साथ हुई घटना पर एफआईआर दर्ज नहीं होती, तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में पारित प्रस्तावों के अनुसार–

1.18 सितंबर 2025 को एसीपी पिंडरा का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा।

2.19 सितंबर 2025 को डीसीपी व सीपी महोदय से डेलीगेशन मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन जारी रहेगा।

3.20 सितंबर 2025 को तहसील मुख्यालय एवं रजिस्ट्री कार्यालय सहित एसीपी कार्यालय का बहिष्कार एवं घेराव किया जाएगा।

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई