बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नहीं मिला स्थान तो सांकेतिक धरना होगा जारी, अविनाश कुमार गौतम

Share

सकलडीहा चंदौली     संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जनपद चंदौली के कस्बा सकलडीहा चौराहे पर स्थित प्रतिमा को चौराहे के बीचो-बीच लगने के लिए अविनाश कुमार गौतम अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नेतृत्व में क्षेत्र के कई संगठन और क्षेत्रवासी संघर्षरत है

|
शासन प्रशासन के इस आश्वासन के बावजूद भी कि जब तक बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जनपद चंदौली के कस्बा सकलडीहा चौराहे पर स्थित प्रतिमा को उचित स्थान बीच चौराहे पर नहीं मिल जाता है। तब तक बाबा साहब के आसपास किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं होगा। उसके बावजूद भी आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को सुबह ठेकेदारों द्वारा जबरदस्ती शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए आश्वासन का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। जिसकी वजह से जन आक्रोश पैदा हो गया और प्रदर्शन प्रारंभ हो गया।

प्रदर्शन के दौरान जिलाधिकारी से वार्तालाप कर उपजिलाधिकारी सकलडीहा द्वारा प्रतिमा स्थल पर भेजे गए नायब तहसीलदार सकलडीहा ने दो दिन तक कार्य को बंद रखने का आश्वासन दिया और कहा कि इस दो दिन में बाबा साहब के प्रतिमा के लिए उचित स्थान चौराहे के बीचो-बीच करने पर बातचीत करके स्थापित कर दी जाएगी। इसके बाद प्रदर्शन को समाप्त करते हुए यह निर्णय लिया गया कि यदि 2 दिन में शासन प्रशासन बाबा साहेब के प्रतिमा को चौराहे के बीचों बीच लगाने पर तैयार नहीं होती है तो 2 दिन के बाद यानी 18 सितंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे जनपद चंदौली के कस्बा सकलडीहा चौराहे पर स्थित बाबा साहब प्रतिमा स्थल के पास बड़े पैमाने पर लोग इकट्ठा होकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे। यह जानकारी अविनाश कुमार गौतम अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दी

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई