निशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों का हुआ जांच

Share

चहनियां/चंदौली     चहनियां स्थित मां खण्डवारी पी.जी. कॉलेज में मंगलवार को आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल हरहुआ वाराणसी द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे 35 लोगो का पंजीकरण किया गया ।

चहनियॉं ब्लाक के ज़रूरतमंद 35 लोगों का आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषग्यों डॉ. रंजीत, विजन टेस्टिंग कोमल,लैब टेस्टिंग अखिलेश,कैम्प ऑर्गनाइजर गणेश आदि द्वारा निःशुल्क ऑंख का परीक्षण किया गया । जिन लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत मिली उनको हॉस्पिटल ले जाया गया । जहाँ उनका आपरेशन कराकर उनको सकुशल उनके घर पहुंचाया जाएगा । इस दौरान चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा यह पहल प्रशंशनीय है । जिसका लाभ गरीबो को मिल रहा है ।

शिविर में मुख्य रूप से आयोजक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, डॉ हेमन्त कुमार, डॉ अश्विनी श्रीवास्तव, सच्चिदानन्द सिंह, डॉ नवनीत तिवारी, सन्तोष सिंह, विजय यादव, अजीत, सिंह, अखिलदेव पांडेय, राघवेंद्र मिश्र, नीरज शुक्ला, सौरभ विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामानुज उपाध्याय, लवकुश पांडेय, अजय गुप्ता, विमलेश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई