प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नमामि गंगे ने उनकी लंबी उम्र के लिए उनकी तस्वीर संग मां गंगा की आरती उतारी। सामने घाट पर पीएम की लंबी उम्र के लिए मां गंगा को 75 मीटर लंबी चुनरी प्रतीकात्मक रूप से चढ़ाई गई । चढ़ाई गई चुनरी को जरूरतमंद महिलाओं में वितरित किया गया । बुधवार को जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आहूत ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत एक ओर गंगा तट की सफाई की गई तो दूसरी ओर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया गया। नमामि गंगे के सदस्यों ने उपस्थित जनसमूह के साथ राष्ट्रध्वज तिरंगा लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार के लिए मां गंगा से आशीर्वाद मांगा।
गंगा तट की सफाई करके पीएम मोदी के आवाह्न स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने का आग्रह किया गया। मां गंगा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश को आत्मनिर्भर बनाने, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता हेतु प्रार्थना की गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि भारत आत्मनिर्भर बने, भारतवासी स्वच्छता को संस्कार में शामिल करें इस निमित्त हमने मां गंगा की आरती और दुग्धाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा है।

बताया कि ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के तहत जन जागरूकता और जन सहभागिता के माध्यम से लोगों को गंगा सफाई के प्रति जोड़ना है । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, सुभाष श्रीवास्तव, प्रो. प्रेमशंकर सोनकर, अंजलि कुमारी, सीमा राय, मीरा राय, सुधा सिंह, अमित पांडेय, इंद्रावती पटेल, कुसुम पटेल, अनीशा कुमार एवं सैकड़ो की संख्या में नागरिक शामिल रहे ।
रिपोर्ट रोशनी










Users Today : 137
Users This Year : 11429
Total Users : 11430
Views Today : 187
Total views : 24307