एपेक्स हॉस्पिटल में फिर विवाद मरीज की संदिग्ध मौत पर परिजनों का आक्रोश

Share

वाराणसी   स्थित एपेक्स हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। आए दिन विवादों में रहने वाले इस हॉस्पिटल पर मरीज की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

जानकारी के अनुसार, शहर के एक 35 वर्षीय युवक को कंधे में फ्रैक्चर की शिकायत पर एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मरीज की स्थिति सामान्य बताते हुए उसे जल्द ही डिस्चार्ज करने की बात कही थी। परिजन भी मरीज के साथ खाना-पीना कर रहे थे और सब कुछ सामान्य चल रहा था।

 

लेकिन अचानक मरीज की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन ने मरीज से मिलने नहीं दिया और लगातार महंगी दवाएं व इंजेक्शन मंगवाए। बाद में डॉक्टरों ने केवल यह बताया कि मरीज की हालत गंभीर है और फिर उसकी मृत्यु हो गई है।

 

परिजनों का कहना है कि मौत का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, बल्कि बॉडी ले जाने से पहले भुगतान करने का दबाव बनाया गया। इस घटना से परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैल गया और हॉस्पिटल परिसर में बवाल की स्थिति बन गई।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर हालात को काबू में किया और परिजनों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

रिपोर्ट -जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई