पितरों की आत्मा की शांति और आशीर्वाद की कामना से सामने घाट पर उतारी मां गंगा की आरती ”
पितरों के मोक्ष के लिए गंगा और उनके घाटों को पवित्र और स्वच्छ रखना महत्वपूर्ण है इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने सामने घाट पर सफाई करके पितरों को नमन किया । मां गंगा की आरती उतार कर आवाह्न किया गया कि पापों से मुक्ति और पूर्वजों को मोक्ष दिलाने वाली गंगा और उनके घाटों का स्वच्छ होना धार्मिक अनुष्ठानों की प्रभावशीलता के लिए आवश्यक है ।
नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में सबसे पहले सामने घाट पर पसरी गंदगी को समेट कर कूड़ेदान तक पहुंचाया फिर घाट पर उपस्थित नागरिकों को गंदगी न करने और स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। गंगा सेवक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा की स्वच्छता केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि एक सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी भी है। नदियों की सफाई हमारे स्वास्थ्य, पर्यावरण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी आवश्यक है ।
कहा कि पितरों को तारने वाली गंगा की स्वच्छता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आस्था, अर्थव्यवस्था, परंपरा , आजीविका, पर्यटन और जन कल्याण से सीधे तौर पर जुड़ी हैं । स्वच्छता की सेवा आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, सुभाष श्रीवास्तव, प्रोफेसर प्रेमशंकर राम, श्रीपति सिंह, अमित पांडेय , लाल बहादुर गिरी , राम सिंह विवेक सोनकर, कृष्ण मोहन पांडेय, भानु प्रताप यादव आदि शामिल रहे ।













Users Today : 16
Users This Year : 11308
Total Users : 11309
Views Today : 18
Total views : 24138