सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शहाबगंज मंडल कार्यशाला सम्पन्न

Share

 

शहाबगंज   सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शनिवार को सैदूपुर स्थित सर्वजीत दुबे के आवास पर शहाबगंज मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद चौबे उपस्थित रहे। वक्ता की कड़ी में जिला प्रतिनिधि दिनेश तिवारी तथा पूर्व जिला मंत्री विजय शंकर पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यशाला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इनमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण जैसे आयोजन शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने की और संचालन मंडल महामंत्री विपिन सिंह लल्ला ने किया। मंडल महामंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक रहे।

इस अवसर पर सूर्यनारायण चौबे, संजय सिंह, राजेश सिंह, अरविंद द्विवेदी, किरण देवी, किरण सिंह, हृदय नारायण सिंह, प्रकाश मौर्य, मनोज खरवार, जितेंद्र चौहान, अश्वनी जायसवाल, अरविंद जायसवाल, प्रतीक पांडेय, ओमप्रकाश सिंह, इंदु प्रकाश पांडेय, सूरज जायसवाल, रामबसंत मौर्य, सुनील प्रसाद, महेश गोंड, राजकुमार गोंड सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट - मोहम्मद तस्लीम

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई