जिसमें निदेशक, एन०ई०पी०, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), कार्यपालक अभियंता (मनरेगा), सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे। समीक्षा में पी०एम०ए०वाई० (जी०) कन्वर्जेन्स में कुल 23838 मस्टर रॉल निर्गत करना है, जिसमें कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड-चकिया 23.18%, पकड़ीदयाल 27.62%, पताही 27.77%, केसरिया 31.24 %, चिरैया 34.56 % एवं तुरकौलिया 39.56 % मात्र मस्टर रॉल निर्गत किया गया। संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित प्रगति प्राप्त कर लिया जाएगा।

जिला अन्तर्गत कुल 950400 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें मात्र 396300 पौधारोपण किया गया है, जिसमें कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड-बंजरिया 15.28 %, सुगौली 41.67%, मेहसी 52.56%, रामगढ़वा 53.13 %, एवं छौड़ादानों 57.78% पौधारोपण का कार्य किया गया है। सभी तकनीकी कर्मी को विभागीय निदेशानुसार 15 सितम्बर तक शत-प्रतिशत पौधारोपण करने का निदेश दिया गया।

पूर्वी चम्पारण जिला अन्तर्गत कुल-319 खेल का मैदान चयनित किया गया है, जिसमें 302 खेल का मैदान परिसर पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 17 खेल मैदान को पूर्ण कर एस०जी०एम०एस० पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया।
मजदूरी के रिजेक्टेड ट्रान्जेक्शन में कुल 196 लंबित ट्रान्जेक्शन है, जिसमें सभी संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी को दो दिनों के अन्दर लंबित ट्रान्जेक्शन को समाप्त करने का निदेश दिया गया है।











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151