वाराणसी में साइकिल चोर गिरफ्त में: चितईपुर पुलिस ने 21 साइकिलों के साथ अंकित पांडेय को पकड़ा

Share

वाराणसी

थाना चितईपुर क्षेत्र मालिहान बस्ती में साइकिल चोर 1 नफर अभियुक्त के द्वारा चोरी किए गए 21 अदद साइकिलों के साथ चितईपुर पुलिस के द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहद चितई पुर पुलिस को बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं

दिनांक १८/१२/२०२५ को वादी मुकदमा कमल नयन सिंह पुत्र स्व हीरा सिंह सुस्वाही गणेश पूरी कालोनी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी के द्वारा अपने घर के सामने अपनी बेटी की साइकिल चोरी कर लेने के संबंध में थाना चितईपुर में धारा323/ 303 पंजीकृत कराया गया था

चितईपुर पुलिस टीम के चेकिंग के दौरान साइकिल चोर अभियुक्त अंकित पांडेय उपरोक्त से पूछताछ से पता चला कि पहले भी कई साइकिल चुरा चुका हूं मैने इस साइकिल को कुछ दिन पहले गणेश पूरी कालोनी से चुराया है।

गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण

अंकित पांडेय उर्फ डोलू पुत्र प्रमोद पांडेय निवासी काशीपुर कुरुहुआ थाना रोहनिया जनपद वाराणसी

 

 

रिपोर्ट – अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई