25 दिसंबर को चकिया में हिंदू सम्मेलन, आमंत्रण पत्र वितरित

Share

चकिया (चंदौली)

25 दिसंबर को चकिया के लक्ष्मी पैलेस में आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर नगर में तैयारियाँ तेज हैं। इसी क्रम में भाजपा नेता शुभम मोदनवाल के द्वारा सम्मेलन के आमंत्रण पत्र चकिया नगर के व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों के बीच वितरित किए गए।

भाजपा नेता शुभम मोदनवाल ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए ऐसे आयोजन समय की आवश्यकता हैं। हिंदू सम्मेलन समाज को संगठित कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगा। नगर के सभी वर्गों से अपील है कि वे परिवार सहित पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।”

सम्मेलन में पूज्य महामंडलेश्वर भवानी नन्दन यति जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में तथा डॉ. ओमप्रकाश सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन सकल हिंदू समाज कालिकाधाम बस्ती द्वारा किया जा रहा है।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉक्टर अरविंद तिवारी, विवेक सिंह, राजू चौहान, पंकज सोनकर, प्रमोद चौहान , बृजेश मौर्य ,बबलू चौहान मौजूद रहे

 

 

रिपोर्ट : रिम्मी कौर

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई