2025 का महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज (त्रिवेणी संगम) में आयोजित हुआ और 45 दिनों का यह आयोजन इतिहास का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगम साबित हुआ।

Share

2025 का महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज (त्रिवेणी संगम) में आयोजित हुआ और 45 दिनों का यह आयोजन इतिहास का सबसे बड़ा आध्यात्मिक संगम साबित हुआ।

इस महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में पवित्र स्नान किया, और आयोजन को दुनिया की सबसे बड़ी आध्यात्मिक भीड़ वाला मेला कहा गया।

📊 आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 45 करोड़ (450 मिलियन+) से अधिक लोगों ने स्नान किया, और कुछ रिपोर्टों में यह आंकड़ा 50 करोड़ से भी ऊपर बताया गया।

🌍 इस महाकुंभ में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी टूटे — जैसे सबसे बड़ी समानांतर नदी-सफाई मुहिम, एक ही जगह पर सबसे अधिक स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले स्वयंसेवक और आठ घंटे में सबसे ज़्यादा हैंडप्रिंट पेंटिंग का प्रयास।

🙏 साधुओं, अखाड़ों की भव्य शाही पेशवाई, और हर उम्र के श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा ने 2025 का महाकुंभ इतिहास का सबसे यादगार अध्याय बना दिया।

आस्था, एकता और इतिहास — यह महाकुंभ हमेशा याद रहेगा।

 

 

रिपोर्ट – विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई