सकलडीहा कस्बा स्थित उपकेंद्र में खेतों का पानी घुस गया है।जिससे आपूर्ति को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे है।लोगो का कहना है कि नाली न बनाए जाने से बरसात के मौसम में हमेशा पानी भर जाता है।जिससे आपूर्ति में बाधा आती है।
आपको बता दे कि सकलडीहा कस्बा में ग्रामीण और तहसील का दो उपकेंद्र है।इनदोनो उपकेंद्रों से सैकड़ो गांवो के लाखों लोगों को आपूर्ति दी जाती है।लेकिन बरसात के मौसम में उपकेंद्र में अक्सर पानी भर जाता है।जिससे बिजलीं बाधित होती है।साथ ही यहा आने -जाने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है।विडम्बना यह है कि आजतक बिजलीं विभाग ने इसपर कोई ठोस पहल नही की।जिससे इस लगने वाले पानी से निजात मिल सके
।ग्रामीण बच्चा सिंह,पनारू सिंह,घनश्याम सिंह ने कहा कि बिजलीं विभाग जलभराव की समस्या को लेकर उदासीन बना हुआ है।जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है।इस संबंध में जेई पत्तू राम यादव ने बताया कि पानी निकासी के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी











Users Today : 26
Users This Year : 11318
Total Users : 11319
Views Today : 30
Total views : 24150