चहनियाँ/चंदौली क्षेत्र के चहनियां वाया बलुआ जाने वाले मुख्य मार्ग से जुड़े सौ मीटर की दूरी पर सराय जाने वाले मार्ग न बनने से आवागमन में हो रही परेशानी।भारी बारिश होने पर मार्ग पर पानी लग जाता है । जबकि इस मार्ग पर दर्जनों लोग मकान बनकर रहते हैं।मार्ग निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव देने के बाद भी नही बनवाया गया । यहां लोगो के आने जाने के लिए मार्ग बना ही नही है । अगल बगल में खेत होने के कारण बारी बरसात में पानी भर जाता है । कुछ लोगों ने अपने निजी ख़र्च से इस मार्ग पर मिट्टी और ईट के टुकड़े फ़ेंककर मार्ग पर आने जाने के लिए निर्माण कार्य कराया। जिससे थोड़ी बहुत आने जाने के लायक हो जाय ।
बरसात में मार्ग पर पानी लगने से फिसलन हो जाता है । यहां के लोगो ने मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव प्रधान को मौखिक और लिखित रूप दिया गया है । लेकिन मार्ग का निर्माण नही हुआ। लोगो का कहना है कि बड़ी मुश्किलों में हम लोग आते जाते है । कुछ लोग तो पैसे देकर किसी तरह से मार्ग चलने लायक काम चलाऊ बना लिया है । लेकिन कुछ लोग आगे अभी भी कीचड़ से होकर घर जाते है । इस संदर्भ में प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि अभय सिंह ने बताया कि मनरेगा से कच्चा कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा गया है ।
रिपोर्ट - आलिम हाशमी











Users Today : 26
Users This Year : 11318
Total Users : 11319
Views Today : 30
Total views : 24150