इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल ने हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में रचा नया इतिहास

Share

वाराणसी इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल भोजूबीर ने हृदय चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। अस्पताल में पूर्वांचल की दूसरी सफल TAVI (Transcatheter Aortic Valve Implantation) प्रक्रिया तथा पूर्वांचल की पहली BENTALL सर्जरी के साथ CABG (Coronary Artery Bypass Grafting) को एक साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है यह उपलब्धि इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा क्योकि TAVI एवं BENTALL जैसी प्रक्रियाएँ अत्यंत जटिल, उच्च जोखिम वाली एवं उच्च तकनीकी दक्षता की मांग करने वाली हृदय शल्य क्रियाओं में सम्मिलित हैं।

इनका सफल निष्पादन इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं, आधुनिक तकनीक एवं अनुभवी चिकित्सकों की दक्षता को दर्शाता है। अस्पताल में संपन्न इन जटिल हृदय शल्प क्रियाओं को अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट एवं कार्डियक सर्जनों की विशेषज्ञ टीम द्वारा अंजाम दिया गया टीम में प्रमुख रूप से डॉ.अभिषेक विक्रम सिंह. डॉ.अमरनाथ शॉ. डॉ. सचिन. एवं डॉ प्रितेश सम्मिलित रहे।

चिकित्सकों की टीम ने समन्वित प्रयास.आधुनिक उपकरणों एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उपचार पद्धति के माध्यम से इन जटिल प्रक्रियाओं को सफल बनाया अस्पताल प्रबंधन के अनुसार शल्य क्रियाओं के पश्चात मरीज की स्थिति वर्तमान में स्थिर एवं संतोष जनक है तथा उसे निरंतर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है

इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल भोजूबीर का यह प्रयास न केवल वाराणसी बल्कि पूर्वांचल क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। इससे यह सिद्ध होता है कि अब अत्याधुनिक एवं उच्चस्तरीय हृदय उपचार के लिए मरीजों को महानगरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है।

अस्पताल प्रबंधन ने इस उपलब्धि को टीमवर्क, आधुनिक तकनीक एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम बताते हुए भविष्य में भी उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के संकल्प की दोहराया है।इस बड़ी उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक डॉ अभिषेक विक्रम सिंह ने अस्पताल के सभी डॉक्टर और स्टाफ को बधाई दी.!

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई