चन्दौली अलीनगर
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर (आईपीएस), क्षेत्राधिकारी PDDU नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा आरपीएफ से प्राप्त इनपुट के आधार पर, आरपीएफ पुलिस टीम के साथ सामंजस्य बैठते हुए दिनांक 17.12.2025 को 17.20 बजे लोको कालोनी स्थित हनुमान मन्दिर के पास से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 52 पीस 8PM प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML, 65 पीस आफ्टर डार्क प्लास्टिक के टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML व 52 पीस आफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब प्रत्येक की मात्रा 180 ML बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो की पहचान कृष्णा राज कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी वार्ड नं0 07 बारुण थाना बारुण जिला औरंगाबाद(बिहार) उम्र 23 वर्ष व कृष कुमार पुत्र स्व0 लटन चौधरी निवासी वार्ड नं0 21 न्यू इलाका चौरसिया कालोनी शिव मन्दिर के पास थाना नगर जिला नवादा(बिहार) उम्र 18 वर्ष के रूप में की गयी।
शराब बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।












Users Today : 73
Users This Year : 11257
Total Users : 11258
Views Today : 106
Total views : 24079