दिनांक 18/12/2025 को हार्टफुलनेस संस्था के जोनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती माया सिंह जी के मार्गदर्शन में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में स्थित विश्वनाथ मंदिर पर छात्र व छात्राओं को विश्व ध्यान दिवस जो की 21 दिसंबर को पूरे विश्व में रात्रि 8:00 बजे मनाया जा रहा है जिसके बारे में लोगों को जानकारी दिया गया और उनका निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस अवसर पर संस्था के श्री संतोष पाठक, श्री महेंद्र यादव जी वं व अन्य लोगों ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
हार्टफुलनेस संस्थान और श्री राम चंद्र मिशन एक वैश्विक संस्था है जो ध्यान, योग और मूल्यों पर आधाररित जीवन के जरिए इंसानी बदलाव के लिऐ समर्पित है। हमारे ग्लोबल गाइड, दाजी के मार्गदर्शन मे, हम 160 से ज्यादा देशों में निःशुल्क ध्यान का अभ्यास कराते हैं। हमारा मुख्यालयकान्हा शांति वनम, दुनिया के सबसे बडे मेडिटेशन सैन्टर में से एक है और ट्रेनिंग, मेडिटेशन और कम्युनीटी प्रोग्राम
के लिए एक हब के तौर पर काम करता है।
ध्यान से स्पष्टता, करुणा और भावनात्मक संतुलन आता है। जब लाखों लोग एक साथ ध्यान करते हैं, लो एक समान उद्देश्य होने के कारण सभी के अनुभव को मजबूत बनाता है। इसी भावना के साथ, हम आप समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को रविवार, 21 दिसंबर 2025 रात्रि 8:00 बजे “विश्व ध्यान दिवस” पर दादी के साथ जुडने के लिए आमंत्रित करते हैं, जब हम एक वैश्विक ध्यान सत्र में एक साथ ऑनलाइन जुड़ेंगे।
इस दिन, दुनिया भर के लोग एक साथ ऑनलाइन ध्यान सत्र में जुड़ेंगे, जिससे शांति, करुणा और एकता का सामूहिक अनुभव होगा। दुनिया भर में मेडिटेशन करने वालों का ऐसा मेल एक अनोखे “स्पिररचुअल एयेगोर को प्रेररित करेगा जिसमें प्यार और तालमेल के स्पंदन होंगे।
यह आयोजन यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, और ध्यान सत्र का नेत्रित्व हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक दाजी (कमलेश डी. पटेल) करेंगे। आप सभी को इस आयोजन में भाग लेने के लिए और बढावा देने में आपका सहयोग हमें एक बड़े समुदाय तक पहुंचने में मदद करेगा।
ध्यान सत्र सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।
सभी सहभागियों को दाजी के द्वारा जारी एक डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।











Users Today : 85
Users This Year : 11269
Total Users : 11270
Views Today : 120
Total views : 24093