जीटी रोड पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ईओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान कई दुकानदारों का कटा चालान, दिया हिदायत

Share

डीडीयू नगर

नगर पालिका क्षेत्र के जीटी रोड पर बुधवार को दोपहर अधिशासी अधिकारी व सफाई इस्पेक्ट दल बल के साथ उतरे और जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्त करने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क व फुटपाथ की जमीन पर पर दुकान लगाए बैठे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।

जीटी रोड सुन्दरीकरण को लेकर इस समय आये दिन जाम की समस्या देखी जा रही हैं, इसके लिए आरटीओ कर्मियों द्वारा सड़क पर आडेत्र तिरछे खड़े वाहनो का चालान व हिदायत दिया जा रहा हैं।

वही दुकानदोरो द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया हैं। जाम की समस्या व अवैध अतिक्रमण, गंदगी की शिकायत पर बुधवार को दोपहर अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन व सफाई इंस्पेटर अपने दल बल के साथ जीटी रोड पर उतरे और दुकानदारो को हिदायत देते हुए चालान भी काटे।

इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी राजीव मोहन ने बताया नगर के मुख्य बाजार में पीडब्लूडी द्वारा निर्मित नालियों, सड़कों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। फुटपाथों पर किसी भी प्रकार का निर्माण या कब्जाधारी बक्से नहीं जा रहें है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंध में व्यापारियों और नागरिकों को पहले ही सूचित किया जा चुका हैं बावजूद दुकान के बाहर अतिक्रमण किया गया। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जुर्माना के साथ कार्रवाई की गई है यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार दोपहर से शुरू होकर आगे भी लगातार जारी रहेगा।

अभियान के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई