रील वॉर में बदला यूपी का बाहुबल! धनंजय बनाम अभय—कुश्ती, मुख्तार और गुर्गों के आरोपों से गरमाई सियासत

Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बाहुबली राजनीति अब सड़कों से निकलकर सीधे सोशल मीडिया की रीलों में उतर आई है। जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह के बीच जुबानी जंग इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। इंटरव्यू, रील और वायरल क्लिप्स के जरिए दोनों नेता एक-दूसरे पर पुराने किस्सों और गंभीर आरोपों की बौछार कर रहे हैं।

कुश्ती से बुखार तक का दावा
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में धनंजय सिंह ने दावा किया कि छात्र जीवन में उन्होंने कुश्ती में अभय सिंह को पटक दिया था, जिसके बाद उन्हें 104 डिग्री बुखार आ गया। धनंजय के अनुसार, उन्होंने अपनी जेब से 400 रुपये खर्च कर अभय का इलाज कराया। इस पर जब अभय सिंह से सवाल किया गया तो वे हंस पड़े और बोले—रील चलने के बाद धनंजय ही ट्रोल हो रहे हैं, क्योंकि सच्चाई लोग जानते हैं।

‘मुख्तार का गुर्गा कौन?’ पर घमासान
दोनों नेताओं के बीच मुख्तार अंसारी को लेकर भी तीखी बयानबाजी चल रही है। धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि अभय सिंह मुख्तार अंसारी, गुड्डू मुस्लिम और बबलू श्रीवास्तव के गुर्गे रहे हैं। वहीं अभय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि धनंजय सिंह पहले आजमगढ़ के बंश बहादुर सिंह की गाड़ी चलाते थे और उन्हीं के जरिए मुख्तार से संबंध बने। अभय का दावा है कि उस दौर में धनंजय “मुख्तार चालीसा” तक पढ़ा करते थे।

दोस्ती से दुश्मनी तक की कहानी
लखनऊ से लेकर पूरे प्रदेश में कभी दोनों की दोस्ती के किस्से चर्चित थे, लेकिन अब अदावत सुर्खियों में है। अभय सिंह ने इंटरव्यू में यहां तक दावा किया कि धनंजय सिंह गुड्डू मुस्लिम के साथ लूट की वारदात में भी गए थे। वहीं धनंजय सिंह का कहना है कि उन्होंने एक बार अभय सिंह को भीड़ से बचाया था, नहीं तो उनकी जान जा सकती थी।

सोशल मीडिया बना नया अखाड़ा
रील, इंटरव्यू और बयानबाजी के इस दौर में यूपी की बाहुबली राजनीति ने नया मंच चुन लिया है। सवाल यही है—यह रील वॉर यहीं थमेगा या सियासत का यह डिजिटल अखाड़ा और गर्माएगा?

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई