चन्दौली
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत नवीन मंडी स्थित विभिन्न धान क्रय केंद्रो मंडी प्रथम केंद्र के निरीक्षण के दौरान नवीन मंडी स्थित खाद्य विपणन, पी०सी०यू, यू०पी०एस०एस, मण्डी समिति, भा०खा०नि के कुल 12 केंद्रों पर अब तक 471 किसानों से 3305.81 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी थी।

निरीक्षण के समय किसान अमित सिंह के धान की तौल चल रही थी।खरीदे गए धान का प्रेषण 729.18 मीट्रिक टन पाया गया।जिलाधिकारी ने खरीदे गए धान के सुरक्षित भंडारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों की संख्या बढ़ाई जाए और सीमांत किसानों से अधिक से अधिक धान खरीदा जाए। जिलाधिकारी ने धान की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा क्रय नीति में वर्णित निर्देशों का हर हाल में पालन करने पर जोर दिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित दिए कि क्रय केंद्र पर किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नियमानुसार और पारदर्शी तरीके
से गुणवत्तायुक्त धान की खरीद सुनिश्चित करने तथा धान कुटाई की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही, पूर्व के वर्षों में धान बेचने वाले किसानों से संपर्क करने का भी सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने बाट रखवाकर कांटे का,नमी मापक यंत्र व डस्टर का सत्यापन किया।
इस दौरान क्रय किए गए धान का उठान न होने का कारण पूछा तो मंडी सचिव द्वारा बताया गया कि ट्रांसपोर्टर गिरीश सिंह द्वारा अभी तक गाड़ियां उपलब्ध नहीं की गई जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए मंडी सचिव का वेतन रोक स्पष्टीकरण तथा केंद्र प्रभारी हेमंत द्वारा धान क्रय में नियमों के पालन में कुछ कमी पाई गई। जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोक स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आर०एम०ओ० राघवेंद्र सिंह को ठेकेदार के प्रति कार्यवाही करने तथा तत्काल धान के उठान करने के प्रबंध करने के निर्देश दिए तथा आज से पिछले पंद्रह दिनों तक की गई खरीद की जांच करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जांच में किसी तरफ से कोई लापरवाही मिलती है तो सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118