चन्दौली
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में दिनाँक-16.12.2025 को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा चोरी के वांछित अभियुक्त , वांछित, संदिग्ध व्यक्ति, एनबीडब्लू, अवैध शराब / अवैध गांजा व अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग की जा रही थी कि कोतवाली चन्दौली
पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त ग्राम प्रधान धनन्जय यादव उर्फ गुड्डू यादव पुत्र स्व0 महगूं यादव नि0 ग्राम जसौली थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 – 294/2025 धारा 352,351(2),109,115(2),191(2),191(3) बीएनएस थाना व जिला चन्दौली को नरसिंहपुर पंचायत भवन थाना व जिला चन्दौली को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यावाही की जा रही है।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107