एआईपीएफ राष्ट्रीय फ्रंट समिति सदस्य अजय राय ने उनके बीच पहुंच कर उठाया सवाल
चन्दौली डीडीयू नगर
असहाय व गरीबों के लिए शहरों में बनी मायावती जी की ड्रीम प्रोजेक्ट मान्यवर कांशीराम शहरी आवास योजना सरकार की दलगत राजनीति के कारण उपेक्षित हैं या प्रशासन की लापरवाही का शिकार है यह कहा नहीं जा सकता उक्त बातें मनोहर पुर नियामताबाद में कांशीराम शहरी आवास में एआईपीएफ राष्ट्रीय समिति सदस्य अजय राय ने वहाँ के निवासियों के बीच जाकर हालात देखकर बाद कहा।
उन्होने कहा कि मोदीजी की स्वच्छता व विकास की सही तस्वीर देखना हो तो यहाँ आकर देखा जा सकता हैं चारों तरफ गंदगी,जर्जर हो रहे मकान,दुर्गंधित पानी के बीच ही इनका जीवन बीत रहा हैं।गंदगी के कारण यहाँ के निवासी आये दिन बिमारी के शिकार होते रहतें। सात चपाकल में कुछ मात्र चापाकल काम करता हैं! टंकी हैं लेकिन कई मकान पर पानी ही नहीं पहुंचता हैं! सफाईकर्मी कभी कभी आता हैं गंदगी का पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं यहाँ के निवासियों के दुर्दशा की शिकायत पर भी अधिकरियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा राज में लगातार गरीबों की उपेक्षा की जाती है और सभी जगह में कांशीराम शहरी आवास में रहने वाले उपेक्षित हैं।सपा की सरकार थी तो भी यहाँ के निवासी मूलभूत सुविधाएं से भी महरूम थे और भाजपा राज में तो और यह संकट बढ़ गया हैं।बसपा को तो जनता के सवालों से कोई लेना देना नहीं रहता है वह तो वोट पाने के लिए ही राजनीति करते हैं।
लेकिन अब यहां के निवासियों का धर्य जबाब दे रहा है अब जनता के सवालों की अनदेखी करने वाले जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने से लेकर अधिकारियों का घेराव होगा। आंदोलन के पहले चरण में कांशीराम शहरी आवास के निवासियों की तरफ से अधिकारियों को ज्ञापन व मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल शिकायत दर्ज करायी जायेगी।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118