चन्दौली डीडीयू नगर
विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा व विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के संरक्षक प्रोफेसर डी० एन० विश्वकर्मा के तत्वाधान मे विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधी दल एम०एल० सी० हंसराज विश्वकर्मा से मीला और वाराणसी जनपद के नमो घाट पर विश्वकर्मा मन्दिर बनाने की जो सरकार द्वारा जारी धनराशि मुक्त किया जाने वाला है उस पर चर्चा किया।
बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष / एम०एल०सी० हंसराज विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि शासन द्वारा विश्वकर्मा मन्दिर के जिर्णाेद्धार व सौन्दर्यीकरण निर्माण के लिए जो धनराशि दिया जाने वाला है। वह अतिशीघ्र सम्बन्धित बिभाग को मील जाएगा और शिघ्रता से मन्दिर का कार्य आरम्भ हो जाएगा।
वही घनश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि शासन ने जो करोड़ रुपए मन्दिर जिर्णाेद्धार के लिए अवमुक्त किया है। इससे विश्वकर्मा समाज मे एक अलग अनुभूति होगी और विश्वकर्मा समाज का उत्थान होगा।
मिलने वालो में हिरा लाल शर्मा, रितीक विश्वकर्मा, राधेश्याम शर्मा, कन्हैया शर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, भरत लाल विश्वकर्मा, राम अधार विश्वकर्मा, सत्य नारायण विश्वकर्मा, गोरख विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, डा० राजेश, सूरेश कुमार विश्वकर्मा, नन्द कुमार विश्वकर्मा, नन्द लाल विश्वकर्मा, विवेक शर्मा, डा० एस० के० विश्वकर्मा, सुनिल विश्वकर्मा लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118