सैयदराजा (चंदौली)
थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की रात चोरी की एक बेहद दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई। घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों ने गृह स्वामी के नाबालिग पुत्र पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में दहशत, शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार दुधारी गांव निवासी मुन्ना राम के घर देर रात चार से पांच की संख्या में चोर एक वाहन से पहुंचे। चोर घर में चोरी कर रहे थे, तभी घर के लोगों को आहट मिल गई। परिजनों ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की। खुद को घिरता देख चोरों ने अवैध हथियार से फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मुन्ना राम के 15 वर्षीय पुत्र भोनी उर्फ मोनू को गोली लग गई।
गोली लगने से भोनी उर्फ मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल बचाने का प्रयास करते, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में मातम पसर गया। मृतक किशोर अपने माता-पिता का सहारा बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि चोरों ने उसी रात पड़ोस में रहने वाले निरहू पासवान के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग और शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और काफी संघर्ष के बाद एक चोर को पकड़ लिया। हालांकि अन्य चोर मौके से फरार होने में सफल रहे।
ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गयी। वहीं पकड़े गए आरोपी को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। फरार चोरों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस की गस्त व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है।











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119