चन्दौली पड़ाव
पटेल स्पॉटिंग सतपोखरी द्वारा बीपी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में सीजन चार कबड्डी प्रतियोगिता महिला पुरुष के आज का बालिका वर्ग का फाइनल देवा बेलवा बनारस ने मुगलसराय को 1 प्वाइंट से हरा के जीता लिया फाइनल मैच में में दोनों टाइम की समाप्ति पे बेलवा बनारस ने 7 प्वाइंट बनाए जबकि मुगलसराय के सिर्फ 6 प्वाइंट ही रहा इस तरह टीम 1 प्वाइंट से पिछड़ गए दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों का दिल जीत लिया
सीजन चार में चंदौली, बनारस बिहार ,मिर्जापुर ,चुनार ,बनारस देहात , सोनभद्र की महिला पुरुष टीम भाग ले रही हैसमापन समारोह के गेस्ट चंदन पटेल समाजसेवी सतीश सिंह पटेल थे जबकि विशिष्ट अतिथि विशिष्ट डॉ श्वेता पांडे और हमीदुल्लाह जी प्रधान ,थे ,संचालन परमानंद पटेल ने किया कॉमेंटेटर भगवंत सिंह थे रेफरी आजाद पटेल ,प्रमोद ,विकास पटेल, आनंद कुमार, सुमन पांडे ,,स्वागत आयोजक संदीप पटेल लक्ष्मी नारायण ने किया थैंक शौजब हुसैन मीडिया प्रभारी ने किया चीफ गेस्ट ने कहा ने कहा कबड्डी हमारे देश का ज़मीन से जुड़ा खेल है इसको खेलने से बच्चे सदा फिट रहते है
इस अवसर पे दिलीप सोनकर ,सूरज पटेल ,विनोद पटेल ,राजा यादव बजरंग पटेल ,लाल बहादुर पटेल ,आशीष पटेल इत्यादि











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118