वाराणसी में काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिर्जामुराद के बाहर शुक्रवार को फर्स्ट ईयर के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Share

छात्रों का कहना है कि संस्थान ने ऑटोनोमस कॉलेज होने के नाम पर उनका एडमिशन लिया था, लेकिन अब परीक्षा को लेकर प्रबंधन AKTU के अंतर्गत कराने की बात कह रहा है। इसी मुद्दे को लेकर फर्स्ट ईयर के छात्र आक्रोशित हैं और कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों का आरोप है कि एडमिशन के समय दी गई जानकारी और वर्तमान में बताई जा रही प्रक्रिया में बड़ा अंतर है, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से स्थिति स्पष्ट करने और पहले किए गए वादों के अनुसार व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई