निष्ठा, लगन व जूनून से करें कार्य:धीरेन्द्र

Share

चंदौली

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की एक आवश्यक बैठक रविवार को आहूत की गयी।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के खोर स्थित आवास पर आयोजित बैठक मे संगठन की मजबूती सहित आगामी वर्ष के जून माह मे स्थापना दिवस मनाए जाने पर विचार विमर्श हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह शक्ति ने कहा कि संगठन के प्रति निष्ठावान रहें।

सदस्यों को संगठन की मजबूती के लिए कार्य किए जाने पर बल दिया।कहा कि संगठन मे शक्ति होती है।वहीं कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे आने वाली चुनौतियों से सीख मिलता है।निष्पक्ष पत्रकारिता का सुझाव दिया।अंत मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन जून माह मे स्थापना दिवस मनाएगा।जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि संगठन के सदस्यों के सुख दुख मे कंधा से कंधा मिलाकर खडा रहने का कार्य करेंगे।सदस्यों को निष्पक्ष पत्रकारिता की नसीहत दी गयी।

इस अवसर पर अशोक मिश्रा ,डाक्टर जमील खां,अरविंद कुमार,जलील अंसारी, सत्येन्द्र यादव,फखरे आलम आलम,राममनोहर तिवारी,बैरिस्टर यादव,अंजनी सिंह,घनश्याम यादव, ज्ञान चंद सिंह, संजय सिंह,मुकेश दुबे, अनिल वर्मा, राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता, सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई