चन्दौली सकलडीहा
तहसील क्षेत्र के ताजपुर गांव का मुख्यमार्ग सालों से जर्जर सड़क को लेकर रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिय।वही ग्रामीणों का कहना था कि बीते लंबे समय से गांव का मुख्यमार्ग जिससे ग्रामीणों को आना जाना है वही सड़क सालों से जर्जर है।सड़क काफी जर्जर होने के कारण गांव से आने जाने वाले ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राएं आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते हैं।ग्रामीणो ने इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से किया परन्तु ओ इस मार्ग से अनजान बने हुए है।
जिससे आने जाने में ग्रामीणों के साथ ही अन्य बाहर के लोगो को इस जर्जर मार्ग से गुजरने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान ग्रामीणों का कहना है की ताजपुर गांव में जो ये मार्ग है जिसे (माथा पर) के नाम से जाना जाता है।इस मार्ग पर जाने के लिए 600 मीटर लंबी सड़क 20 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। लेकिन विडंबना यह है कि सड़क आज पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इस सड़क पर गांव के साथ ही एक निजी विद्यालय का भी संचालन होता है।
बरसात के दिनों में गड्डों में पानी भरे होने से गहराई का पता नहीं चलता है। जिससे स्कूली छात्र सहित ग्रामीण गिरकर चोटिल होते रहते हैं।खास बात तो यह है कि अगर अचानक देर रात गाँव मे किसी का तबीयत खराब हो जाता है तो मरीजों को ले जाने में काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ जाता है।वही सबसे अधिक परेशानी वृद्ध, महिलाओं और बच्चों को होती है। हमेशा दुर्घटना को लेकर आशंका बनी रहती है।
वही ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो सभी ग्रामिण बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होने।
विरोध प्रदर्शन करने वालो में युवक मंगल दल के अध्यक्ष चन्दन पासवान, अमित यादव, विवेक यादव, अजय पाल, विकास पाण्डेय, लल्लू सिंह ,अफजल,अनूज मौर्या, लकी,शुभम गुप्ता, ऋषि गोंड सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114