बंद पङे मकान में चोरों ने की लाखों की चोरी, पुलिस मामले की छानवीन में जुटी

Share

सैयदराजा(चंदौली)

थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में चोरों ने एक बंद पङे मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सारे सामान की इत्मीनान से चोरों ने खंगाला और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से रखे कीमती आभूषण नथिया, मांग टीका, पायल, अंगूठी सहित लाखों रुपये के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी तब हुई जब तीन दिनों बाद परिजन घर लौटे और अपने मकान का ताला टूटा हुआ देखा। और घर में प्रवेश करते ही अवाक हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार विगत् शुक्रवार से घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान समझकर चोरी को अंजाम दिया। इसी बीच मौका पाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी व अन्य बक्शों को पूरी तरह से खंगाल डाला। चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती वस्त्रों की चोरी कर लिया। तत्काल घटना की सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई