ट्रैक्टर के धक्के से 13 वर्षीय साइकिल सवार बालक की मौत चालक फरार।

Share

चन्दौली चकिया

थाना क्षेत्र के मुगलसराय–चकिया मार्ग पर नरहरपुर गांव के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने साइकिल को टक्कर मार दी जिससे किशोर असंतुलित होकर ट्रैक्टर के नीचे आ गया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही जान चली गई।

मृतक की पहचान नरहरपुर गांव निवासी राजेश मौर्य के पुत्र लकी (13) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर और टाली को कब्जे में ले लिया जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों ने मुगलसराय–चकिया मार्ग जाम कर दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर की बातचीत और आवश्यक कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।

पुलिस ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। उधर इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने के साथ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई