चन्दौली नियमताबाद
आने वाला ग्राम पंचायत पुरैनी में सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है एक मारुति कार तालाब में अनियंत्रित होकर गिर गई जिसे गांव के कुछ लोगों ने मिलकर बचाया इस घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई प्राप्त जानकारी के अनुसार मारुति में सवार लोग बंगाल के रहने वाले हैं और यह साहू पुरी स्थित पावर हाउस में कार्य करते हैं और कार्य करने के बाद वे शाम को वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहे थे लेकिन जैसे ही वह पुरैनी स्थित तालाब के पास पहुंचे उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने लोहे के खंभे में टकराकर तालाब में जा गिरा,
जिससे वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया गाड़ी में बैठे लोग चीखने और चिल्लाने लगे आवाज सुनकर गांव के कुछ युवक पानी में उतरते हैं और कार का शीशा खोलकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकालते हैं उन युवकों की माने तो कर चालक शराब का सेवन किया हुआ था जिसके वजह से रात और कोहरा के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा, हालांकि इस घटना में किसी जान की हानि नहीं हुई है सुबह इस वाहन को एक बड़े से क्रेन के द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया जाता है मौके पर मौजूद लोगों ने कहा यह घटना यहां पर अक्सर होती रहती है क्योंकि सड़क कम चौड़ा है इसलिए आए दिन यहां पर घटनाएं होती रहती हैं लोगों ने जिला अधिकारी से इस सड़क को चौड़ी करने का मांग किया है
रिपोर्ट- अलीम हाशमी











Users Today : 102
Users This Year : 11286
Total Users : 11287
Views Today : 141
Total views : 24114