प्लस पोलियो अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाकर शुभारंभ किया गया

Share

चहनियाँ/चंदौली

स्थानीय कस्बा स्थित चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रितेश कुमार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता ने बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वही प्रभारी चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुए सभी को गांव-गांव रवाना किया।

पल्स पोलियो अभियान के तहत एक भी बच्चा न छूटे इसके लिए उच्चाधिकारीयों के निर्देश पर चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा एक दिन पूर्व स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर पल्स पोलियो अभियान को पूर्ण करने का निर्देश दिया था ।

रविवार को इसकी शुभारंभ करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी लोग सहयोग करे । ताकि किसी भी बच्चे को पोलियो का शिकार न बनना पड़े । किसी प्रकार की कोई अड़चन आती है या फिर उस गांव में स्वास्थ्य कर्मी नही पहुंचे पा रहे है तो आप लोग स्वास्थ्य केंद्र पर आकर शिकायत कर सकते है ।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश गुप्ता ने कहा कि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करे ताकि हर लोग इस योजना का लाभ ले सके । यह बिल्कुल निशुंल्क है ।बाद में लाखों खर्च के बाद भी ठीक नही होता है ।

इस दौरान फार्मासिस्ट मुकेश सिंह,रोशन आरा,बीसीपीएम जयप्रकाश सिंह,एपियो राकेश सिंह,अजय भारती,परमानन्द,साधना,दीपाली लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे ।

 

 

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई