समाजसेविका मंजू देवी चौरसिया की सातवीं पुण्यतिथि मनाया गया।

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के आवास वेस्टर्न बाजार पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई, संचालन वरिष्ठ पत्र वितरक नेता मदन यादव ने किया। बैठक में समाज सेविका मंजू देवी चौरसिया की सातवीं पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी स्वरांजलि अर्पित किया गया।

संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि स्वर्गी य मंजू देवी चौरसिया सन 2012 में नगर पालिका परिषद मुगलसराय के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ी थी, अपने घोषणा पत्र में गृह कर व अन्य करों में 25 परसेंट छूट देने की घोषणा की थी, लेकिन सन 2015 में स्वकर लगा दिया गया इसका जोरदार विरोध की थी। राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय काशी प्रांत अध्यक्ष समरनाथ सिंह यादव ने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोनू किन्नर ने चुनाव में घोषणा किया था कि गृह कर पूरा माफ कर दिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि मंजू देवी चौरसिया हंसमुख संघर्षशील सशक्त महिला थी महादेव क्लब के अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा कि स्वर्गीय मंजू देवी चौरसिया के बताएं मार्गों को अपने की आवश्यकता है। नगर पालिका टैक्स पर टैक्स लग रही है जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रहा है सड़क टूटी-फूटी हैं सफाई व्यवस्था चौपट है इसके लिए हम लोगों को संघर्ष करना होगा।

बैठक में समरनाथ सिंह यादव एडवोकेट, भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल, मदन यादव, राजेश सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, सीताराम पांडे, सुरेश गौड़, अली मोहम्मद, नरेंद्र कुमार, शमशाद खान, अशोक कुमार अग्रहरी, शिव प्रसाद केसरी, विजय गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, पारस चौरसिया, प्रभु नारायण चौरसिया, विजय कुमार गुप्ता, लल्लू बाबू जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, मनोज कुमार भारत अग्रहरि, भारत अग्रवाल आदि लोग थे।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई