पुलिस ने चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को चोरी किये गये माल के साथ किया गया गिरफ्तार ।

Share

चन्दौली इलिया

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया, रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में* थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 07.12.25 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 255/2025 धारा 305/331(4)/317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त रोहित पुत्र बिन्दू निवासी बुढवल थाना चकिया जनपद चन्दौली को दिनांक 08.12.25 को समय 15.30 बजे दैत्रावीर बाबा के पास ग्राम बुढवल के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये माल में से 5200/- रूपयें नकदी व अनाज बरामद किया गया।

गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 0 6.12.2025 की रात्रि मे समय लगभग 23.00 बजे मै प्रमोद गुप्ता निवासी ग्राम अमरा उत्तरी के आटा चक्की की दुकान के पीछे बने खिडकी के अन्दर से मैने घुसकर कमरे मे रखे हुये बक्शा और बोरी मे रखे हुये चावल को चुरा लिया था। बक्शा मे से पैसा निकालकर बक्शा को थोडी दूर ले जाकर कुँआ मे फेक दिया तथा चावल की बोरी को आटा चक्की के पीछे ही झाडी मे छिपा दिया हूं जिसको बाद मै मौके मिलने पर उठा ले आता।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई