वाराणसी, 09 दिसंबर, 2025: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और वाराणसी औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (VAH) ने मिलकर नैपुरा, डाफी के प्राइमरी स्कूल में एक साइकिल दान कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में, 40 जरूरतमंद और योग्य छात्राओं को साइकिलें दी गईं, जिनमें कम्पोजिट स्कूल सुंदरपुर, प्राइमरी स्कूल नैपुरा (डाफी) और कम्पोजिट स्कूल नवीन की छात्राएं शामिल थीं। इस पहल का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लड़कियों को स्कूल आने-जाने में कोई कठिनाई न हो, जिससे वे बिना किसी रुकावट के अपनी शिक्षा जारी रख सकें।
वाराणसी–औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (VAH), रोडीज की एक परियोजना आधारित सहायक कंपनी है। रोडीज एक मैड्रिड मुख्यालय वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो आज वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स के निवेश, विकास, संचालन और प्रबंधन में अग्रणी स्थान रखती है।
रिपोर्ट धनेश्वर साहनी











Users Today : 28
Users This Year : 11320
Total Users : 11321
Views Today : 32
Total views : 24152