अशोक इंटर कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के पोल को टक्कर मार दिया पोल टूट गया एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Share

चंन्दौली बबुरी

सोमवार की दोपहर अशोक इंटर कालेज के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पोल मौके पर ही टूटकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

गनीमत रही कि घटना के समय वहां स्कूली बच्चो की भीड़ नहीं थी , वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक ने मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो दिया,

जिसके कारण ट्रक सीधे बिजली के पोल से जा भिड़ा।

पोल टूटने से कुछ समय के लिए उस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही।

लोगों ने घटना की सूचना बिजली विभाग को दिया।

जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई और क्षतिग्रस्त पोल को हटवाकर लाइन दुरुस्ती का काम शुरू कराया।

लोगों ने बताया कि कॉलेज के पास अक्सर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और भारी वाहनों की स्पीड पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई