स्नेह प्रभा जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जनपदवासियों को स्क्रब टायफस एवं लैप्टोस्पायरोसिस से बचाव जरुरी है।

Share

चन्दौली

आजकल स्क्रब टायफस एवं लैप्टोस्पायरोसिस नामक दो जीवाणुजनित बीमारियां जनपद के कुछ विकासखंडों में देखने को मिल रही हैं । ये दोनों व्याधियाँ संक्रामक हैं जो चूहा/ छछूंदर से फैलती हैं। इस समय खरीफ के फसलों की कटाई हो जाने के कारण चूहे स्वाभाविक रूप से घर की तरफ जा रहे होंगे जिससे संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है।

बचाव

• आसपास का परिवेश साफ-सुथरा रखें.
• चूहे के मल-मूत्रों की सफाई रखें. जीवाणु इन्हीं में पनपते हैं.
• सभी लोग अपने – अपने घरों में चूहेदानी का प्रयोग करें और चूहों को फंसाकर मारने के बाद जमीन में गाड़ दें।
• ब्रोमोडियोलॉन 0.005 प्रतिशत के बने बिस्किट की 10 ग्राम मात्रा चूहों के प्रत्येक बिल में डालकर बंद कर दें। उसे खाकर चूहे मर जाते हैं।
• जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत डब्ल्यूपी मूषकनाशी जनपद के समस्त विकासखंडों में स्थापित राजकीय कृषि रक्षा इकाई/बीज भंडार पर 7 रुपये (प्रति 10 ग्राम पैकेट) में उपलब्ध है जिसे खरीद सकते हैं

सावधानी:

उपरोक्त रसायनों में तीव्र जहर पाए जाते हैं इसलिए इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

 

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई