चन्दौली डीडीयू नगर
विधायक रमेश जायसवाल ने नियामताबाद विकास खंड में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित तीन सड़कों का लोकार्पण किया। इन सड़कों की कुल लागत 26 लाख 42 हजार रुपये है।

लोकार्पित की गई सड़कों में हमीदपुर में कोनीया मुस्लिम बस्ती मार्ग (लागत 5 लाख 9 हजार रुपये), NH 7 से टेंगरा ताहिरपुर गोपालपुर मार्ग (लागत 4 लाख 7 हजार रुपये), और गोबरहा गोपालपुर वाया ठकुरान हरिजन बस्ती मार्ग (लागत 17 लाख 26 हजार रुपये) शामिल हैं।
विधायक जायसवाल ने इन सड़कों का लोकार्पण स्थानीय जनता के हाथों करवाया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब किसी विधायक ने स्वयं लोकार्पण न करके जनता से करवाया है, जो क्षेत्रवासियों का सम्मान है।
इस मौके पर विधायक रमेश जायसवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह विकास कार्यों को रुकने नहीं देंगे और शासन स्तर पर विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
लोकार्पण समारोह में ग्राम प्रधान रामाशंकर यादव, अनिल मौर्य, नियाज अहमद, गोपाल बिंद, चंद्रशेखर मौर्य, रमन कुमार, खुशबू मौर्या, पूनम देवी और सुकन्या कुमारी संजय कनौजिया भीम मोदी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118