आवेदक रोहित कुशवाहा पुत्र अशोक कुशवाहा निवासी ग्राम समोगरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः 13.11.2025 को NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी, जिसमें आवेदक द्वारा ₹ 9,999/- की यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी होना बताया गया।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात साइबर क्राइम टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान उक्त फ्राड की घटना में कार्यवाही करते हुए आवेदक रोहित कुशवाहा के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹9,999/- को वापस कराया गया ।
खाते में पैसा वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना कोतवाली देहात की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
पुलिस टीम—
अमित मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात, मीरजापुर।
महिला आरक्षी प्रियंका सिंह।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107